Encounter In Jammu And Kashmir: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना ने घेरा पूरा इलाका

Encounter In Jammu And Kashmir: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना ने घेरा पूरा इलाका

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 08:49 AM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 08:49 AM IST

जम्मू-कश्मीर |Encounter In Jammu And Kashmir: एक बार फिर जम्मू-कश्मीर से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जहां जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पत्नीटाप की पहाडि़यों के निकट अकार के जंगलों में मंगलवार देर शाम को आतंकियों के समूह होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। खुफिया जानकारी मिलने पर सेना और पुलिस की टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख दहशतगर्दों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सेना ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया है।

Read More: Independence Day 2024: आज देशवासियों को संबोधित करेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देंगी राष्ट्र के नाम संबोधन 

बताया गया कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है, जिसके बाद डोडा इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया। वहीं पटनीटॉप के पास अकर जंगल में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के बीच सुरक्षा बलों ने बटोटे-डोडा राजमार्ग पर विशेष नाका स्थापित किया है। आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है और अभियान जारी है।

Read More: Dengue Outbreak In Indore: जिले में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में मिले 12 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप 

Encounter In Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप के पास अकर जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खुफिया जानकारी मिलने पर सेना और पुलिस की टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख दहशतगर्दों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों की इस गोलीबारी का सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।