श्रीनगर : Encounter in Anantnag : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोपहर बाद हुई इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर भी है। जवान को अस्पताल ले जाया गया है। घने जंगल के अंदर आतंकियों की तलाश के साथ ऑपरेशन जारी है।
Encounter in Anantnag : जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर खबर आई कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
Encounter in Anantnag : सामने आया है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गागरमांडू वन क्षेत्र के अहलान में मुठभेड़ हो रही है। संयुक्त बलों की जंगल में छिपे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह के साथ मुठभेड़ हुई है। ऑपरेशन जारी है।
इस ऑपरेशन में एक जवान के घायल होने की खबर है। उसे 92 बेस सेना अस्पताल ले जाया गया। आतंकी सामने आने के बाद घने वन क्षेत्र में भाग गया, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जैश के आतंकियों के साथ हुई है। माना जा रहा है कि आतंकियों ने डोडा से दक्षिण कश्मीर में प्रवेश किया है।
Follow us on your favorite platform: