jammu kashmir encounter news: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर, 2 जवान भी घायल

jammu kashmir encounter news: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर, 2 जवान भी घायल

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 08:33 AM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 08:37 AM IST

कुलगामः jammu kashmir encounter news लाख कोशिशों के बाद भी आतंकवादियों का तांडव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आतंकी सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में है। इसी बीच एक बार फिर जम्मू कश्मी के मुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने एनकाउंटर में पांच आंतकी को ढेर कर दिया है। वहीं दो जवान भी घायल हो गए हैं।

Read More: Horoscope 19 December 2024 : आज इन राशियों का होगा भाग्योदय… चमक उठेगी किस्मत, धन प्राप्ति की बन रही संभावना 

jammu kashmir encounter news जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ कुलगाम जिले के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में चल रहा है। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि जवानों ने करीब 1.2 आतंकियों को ट्रैप कर लिया है।एनकाउंटर में स्थानीय पुलिस की टीम भी शामिल है। सूत्रों से पता चला है कि इलाके में 2 आतंकी फंसे हुए हैं। उन्हें घेरकर ही कार्रवाई की जा रही है।

 

बता दें कि इससे पहले भी जम्मू.कश्मीर में आतंकी हमले हुए थे। दो महीने पहले 28 अक्तूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। तब आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

जम्मू कश्मीर में हाल ही में कौन सा एनकाउंटर हुआ था?

हाल ही में जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने एनकाउंटर में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया।

एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को कितनी क्षति हुई?

इस एनकाउंटर में दो सुरक्षाबल के जवान घायल हो गए, जबकि पांच आतंकियों को मार गिराया गया।

एनकाउंटर में कितने आतंकवादी फंसे हुए थे?

सूत्रों के अनुसार, एनकाउंटर के दौरान दो आतंकवादी फंसे हुए थे और उन्हें घेरकर कार्रवाई की जा रही थी।

क्या इस एनकाउंटर में स्थानीय पुलिस भी शामिल थी?

हां, इस एनकाउंटर में स्थानीय पुलिस की टीम भी शामिल थी और सुरक्षाबलों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही थी।

जम्मू कश्मीर एनकाउंटर के दौरान कौन-कौन से सुरक्षा बल शामिल थे?

एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के अलावा, जम्मू कश्मीर पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम भी शामिल थी।