Kathua Encounter | Image Credit: IBC24
Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर तो किया, लेकिन सेना के भी तीन जवान शहीद हो गए।
4 दिन से चल रहा बड़ा ऑपरेशन
बता दें कि, जम्मू रीजन के कठुआ जिले में आतंकियों के खिलाफ लगातार 4 दिन से बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। वहीं, आज राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकियों का खात्मा किया गया है। हालांकि, आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में तीन जवान भी शहीद हुए हैं। बता दें कि, जखोले गांव हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ वाली जगह से करीब 30 किलोमीटर दूर है।
मुठभेड़ के दौरान भीषण गोलीबारी और विस्फोट
अधिकारियों ने बताया कि, यहां सुरक्षा बलों ने करीब पांच आतंकी घुसपैठियों के समूह को खत्म करने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या यह वही समूह है जो कठुआ क्षेत्र के सान्याल जंगल में पहले की गई घेराबंदी से बचकर भाग रहा था या फिर हाल ही में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का एक और समूह था। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुए।