Jammu Kashmir Encounter
नई दिल्ली : Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना के जवानों ने कुलगाम के रेडवानी पाईन गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान वहां छिपे आतंकियों ने जवानों की टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
Jammu Kashmir Encounter इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। बता दें, कुलगाम में मुठभेड़ की यह घटना ऐसे समय हुई जब कश्मीर में आम चुनाव होने जा रहे हैं। यहां श्रीनगर संसदीय सीट पर 13 मई को मतदान होगा, जबकि बारामूला और अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए क्रमशः 20 और 25 मई को चुनाव होंगे।