Encounter in Jammu-Kashmir
श्रीनगर : Jammu Kashmir Encounter News : जम्मू-कश्मीर बीते कुछ दिनों से पुलिस के साथ मिलकर सेना आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए तलाशी अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत जम्मू कश्मीर के सोपोर के राफियाबाद में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल के संयुक्त ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
Jammu Kashmir Encounter News : इस कार्रवाई के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया है। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी और आतंकी हो सकते हैं। सोमवार को आतंकवादियों ने डुडु के चील इलाके में संयुक्त गश्ती दल पर गोलीबारी की थी, जिसमें सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार शहीद हो गए थे।
बता दें कि, जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। यहां होने वाले चुनावों में कोई खलल न पड़े इसके लिए केंद्र सरकार ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है। जम्मू कश्मीर में अभी तक अर्धसैनिक बलों की लगभग 300 कपनियों की तैनाती की जा चुकी है।
Jammu Kashmir Encounter News : जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव में पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से होने वाले सभी हरकतों का जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार की शाम को नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था। अजहर नाम के इस घुसपैठिए को नियंत्रण रेखा पर चाकन दा बाग के पास से पकड़ा गया।
Jammu Kashmir Encounter News : हाल के कुछ महीनों में जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है। विशेष रूप से पीर पंजाल के दक्षिणी इलाकों में, जहां घने जंगल और खड़ी पहाड़ियां हैं, ऐसे क्षेत्रों में आतंकवादियों को छिपने में मदद मिलती है। इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर के लिए एक नया सुरक्षा ढांचा तैयार कर रही है, ताकि आतंकवादियों जो आम नागरिकों, सैन्यकर्मियों और शिविरों को निशाना बनाते हैं, उससे मुकाबला किया जा सके।