Encounter between security forces and terrorists in the valley, one soldier injured

Jammu-Kashmir Encounter News : घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, एक जवान हुआ घायल

Jammu-Kashmir Encounter News : जम्मू-कश्मी के उधमपुर जिले में आतंकियों और पुलिस एवं वीडीजी की एक संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई है।

Edited By :  
Modified Date: April 28, 2024 / 02:43 PM IST
,
Published Date: April 28, 2024 2:43 pm IST

जम्मू-कश्मीर : Jammu-Kashmir Encounter News : जम्मू-कश्मी के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में आतंकियों और पुलिस एवं विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) की एक संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में वीडीजी सदस्यों में से एक घायल हो गया है। घायल सदस्य को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें : Contract Employees Latest News: एक झटके में निकाल दिया गया 70 हजार कर्मचारियों को, Contractual Employees को लगा जोर का झटका

पुलिस ने दी मुठभेड़ की जानकारी

Jammu-Kashmir Encounter News :  मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, “बसंतगढ़ थाना क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। जिसके आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर जिले के बसंतगढ़ थाने की सीमा में सुरक्षा ग्रिड को सक्रिय कर दिया।” पुलिस के अनुसार, ”रविवार सुबह पुलिस अपने साथ वीडीजी सदस्यों को लेकर इलाके की ओर बढ़ी। सुबह लगभग 7:45 बजे पुलिस और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक ग्राम रक्षा गार्ड का सदस्य घायल हो गया।” अधिकारियों ने बताया, ”पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इलाके में घेराबंदी कर ली है और ऑपरेशन जारी है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers