Pulwama Encounter News : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने आतंकवादियों को घेरा

Pulwama Encounter News : पुलवामा से जहां एक बार फिर से एनकाउंटर शुरू हो गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर के बताया है कि पुलवामा जिले

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 09:32 AM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 01:59 PM IST
Jammu Kashmir Encounter

Jammu Kashmir Encounter

नई दिल्ली : Pulwama Encounter News : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा लगातार ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में पुलवामा से जहां एक बार फिर से एनकाउंटर शुरू हो गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर के बताया है कि पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Attack on Police News: सुकमा में प्रधान आरक्षक की निर्ममता से हत्या, देर रात किया धारदार हथियार से हमला, जाँच शुरू

तलाशी अभियान जारी

Pulwama Encounter News :  एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि, आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी और फिर दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया है कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और अभी तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें : Israeli citizens Banned: इस देश में नहीं घुस पाएंगे इजरायली नागरिक.. फिलस्तीन के समर्थन में खुलकर आया सामने, भारत को भी दिखा चुका हैं आँखे..

सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियारों का जखीरा

Pulwama Encounter News :  सुरक्षाबलों ने इससे पहले कुपवाड़ा में बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए थे। यह बरामदगी ऑपरेशन कोट नाला में की गई थी। विशिष्ट इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के आवरा के घने वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, और हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था। इससे पहले 6 मई की तारीख को भारतीय सेना ने कुलगाम में 3 आतंकियों को मार गिराया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp