सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सरपंच की हत्या करने वाले 4 आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर | Encounter between security forces and terrorists, 4 terrorists who killed sarpanch killed, one surrendered

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सरपंच की हत्या करने वाले 4 आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सरपंच की हत्या करने वाले 4 आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: August 28, 2020 12:56 pm IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में चार अज्ञात आंतकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया गया कि पहले आतंकियों की ओर से ही गोली चलाई गई है।

ये भी पढ़ें:नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के घर दिया धरना, शादी करने को लेकर किया हंगामा, बु…

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के किलूरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बल के तलाशी दल पर गोली चला दी और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें: ‘लेटर बम’ फोड़ने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू, पार्ट…

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो आतंकी मारे गए हैं, उसमें से कुछ जम्मू-कश्मीर में सरपंच सुहैल भट की हत्या में भी शामिल थे। अभी तक चार आतंकी मारे गए हैं और एक ने सरेंडर कर दिया है। आतंकियों के पास से दो एके राइफल और तीन पिस्टल बरामद भी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव टालने की पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट ने बताया अपरि…

इन्हीं चार आतंकियों में से दो ने सरपंच का अपहरण करके उनकी हत्या की थी। पंच का शव सुबह बगीचे में बरामद हुआ था। मारे गए आतंकियों में शामिल अल बदर के जिला कमांडर ने अपने साथी सुहेल के साथ मिलकर पंच का अपहरण किया था। आर्मी ने बताया कि सीआरपीएफ और आर्मी मिलकर जॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 
Flowers