Rozgar Mela 2023 : देश के 45 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन, पीएम मोदी वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

Rozgar Mela 2023 : पीएम मोदी रोजगार मेले के तहत नवनियुक्त कर्मियों को 51 हजार नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

  •  
  • Publish Date - August 27, 2023 / 08:53 PM IST,
    Updated On - August 28, 2023 / 06:45 AM IST

Rozgar Mela 2023 : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 लाख कर्मियों की भर्ती के लिये अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत सोमवार को 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक, सोमवार को ‘रोजगार मेला’ देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

read more : CG News : प्रदेश के ट्रांसजेंडर कलाकारों ने जीता दिल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध, जोर जोर से बजने लगी तालियां

Rozgar Mela 2023 : इस रोजगार मेले में केंद्रीय गृह मंत्रालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है। देशभर से चुने गए नए कर्मी केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और नॉन-जनरल ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न पदों पर शामिल होंगे।

 

पीएमओ ने कहा कि सीएपीएफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को मजबूत करने से इन बलों को आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने, उग्रवाद, वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने में सहायता करने जैसी अपनी बहुआयामी भूमिका को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी। रोजगार सृजन को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्‍वपूर्ण कदम है।

read more : Principal Counseling Update : प्राचार्य पद हेतु काउंसलिंग की तिथि में हुआ संशोधन, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला 

रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तीकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। कर्मयोगी प्रारम्‍भ मॉडयूल विभिन्‍न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्‍त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है। इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्‍थल पर नैतिकता, सत्‍यनिष्‍ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें