Publish Date - May 1, 2023 / 02:14 PM IST,
Updated On - May 1, 2023 / 02:14 PM IST
Employees will benefit from the new labor code: 1 मई यानी लेबर डे यानी श्रम दिवस है। साल 2022 में पूरे देश में लागू किए गए नए लेबर कोड को फिर से समझने की जरूरत है। भारत सरकार ने नए लेबर कोड के तहत श्रम कानूनों को सरल बनाने, कंपनियों को अपने वर्क फोर्स को मैनेज करने, श्रमिकों की सेफ्टी और ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट मिलने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर नए लेबर कोड की वजह से देश में एचआर टेक में भी असर देखने को मिलेगा।
Employees will benefit from the new labor code: नए लेबर कोड शुरूआत से देश में एचआर टेक काफी असर पड़ने की उम्मीद है। कंपनियों को अपने वर्क फोर्स का मैनेज करने और नए लेबर कोड को पालन करने के लिए नई एचआर तकनीक की जरूरत होगी। नए नियमों का पालन करने के लिए एचआर तकनीक प्रोवाइडर्स को अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट करना होगा। नए लेबर कोड से एचआर पॉलिसी तैयार हो सकती है, जो कंपनियों को अपने वर्कफोर्स को अधिक प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद कर सकती हैं।