spicejet layoffs: नई दिल्ली। पिछले लंबे समय से दुनियाभर में नौकरियों पर संकट के बादल छाए हुए हैं। कई बड़ी कंपनियां हजारों कर्मचारियों की नौकरी छीन चुकी है। इसी कड़ी में नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट अपने 1400 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट वित्तीय परेशानियों से जूझ रहा है। इसके चलते वह अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ हो रहा है। अब कंपनी ने कास्ट कटिंग के तहत ले ऑफ करने का फैसला लिया है।
वहीं इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों में से एक ने बताया कि वित्तीय संकट, कानूनी लड़ाई तथा अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए एयरलाइन कंपनी अधिक कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने के लिए कह सकता है क्योंकि अभी जितने विमान सेवा में हैं उनकी तुलना में कर्मचारी अधिक हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में स्पाइसजेट 30 विमान ऑपरेट करती है। कंपनी के पास करीब 9,000 कर्मचारी हैं। इनमें से कुछ क्रू-मेंबर और कुछ विदेशी पायलट भी हैं। ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पाइसजेट ने यह कंफर्म किया है कि वह अपने 15% वर्कफोर्स को कम करेगी। कंपनी 2200 करोड़ रुपए का फंड हासिल करने की कोशिश कर रही है। इसके चलते जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
spicejet layoffs: आपको बता दें कि 2019 में स्पाइसजेट के पास 118 विमान और 16000 कर्मचारी थे। बाजार हिस्सेदारी के मामले में कंपनी का निकटतम प्रतिद्वंदी अकासा एयर है। अकासा के पास वर्तमान में 23 विमान और 3500 कर्मचारी हैं। घरेलू बाजार में भी उसकी हिस्सेदारी 4% है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे
जोखिम उठाने की मेरी क्षमता का अभी तक पूरा उपयोग…
34 mins agoभाजपा में दोबारा शामिल होने के बाद रघुबर दास ने…
34 mins ago