Emotional VIDEO VIRAL of daughter in memory of father

पापा की याद में बेटी का इमोशनल VIDEO VIRAL, एक्ट्रेस रविना टंडन हुई भावुक, कही ये बात

Emotional VIDEO VIRAL of daughter in memory of father : हर कोई इस वीडियो पर भावुक हो जा रहा है..

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : December 3, 2022/7:58 pm IST

नई दिल्ली। Daughter’s Emotional VIDEO VIRAL  : बच्ची का अपने पिता के प्रति प्यार और लगाव का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हर कोई इस वीडियो पर भावुक हो जा रहा है। दरअसल बेटी और पिता के बीच मजबूत रिश्ता इस इमोशनल वीडियो में नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में खूनी खेल, साथियों ने छात्र पर किया चाकू से हमला

Daughter Emotional VIDEO VIRAL  :  कहते हैं कि बेटियां अपने पिता के बेहद करीब होती हैं। इस वीडियो ने आज साबित कर दिया है। 2 मिनट 14 सेकंड के इस वायरल वीडियो में जब बेटी की मां उससे पूछती है कि वह क्यों रो रही है? तो जवाब में बच्ची कहती है, ‘मुझे पापा की बहुत याद आती है।’

वायरल वीडियो में छोटी बच्ची कहती है कि ‘पापा दिन भर बिना खाना खाए काम करते हैं। पापा सिर्फ सुबह खाना खाते हैं और दिन भर बस काम.. काम.. काम.’ बच्ची रोते हुए कहती है कि पापा हमारे लिए कितना करते हैं। समय पर खाना भी नहीं खाते हैं।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी विमानों की नाइट लैंडिंग, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सौंपी रिपोर्ट

बच्ची के इस प्यार भरे वीडियो पर रवीना टंडन ने​ रिएक्ट किया है। वीडियो को लेकर रवीना ने लिख कि ‘अरे, मेरा बाबा सो क्यूट, गॉड ब्लेस यू’

बता दें कि इस वीडिया को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर भी बहुत से यूजर्स ने इस वीडियो लाइक और शेयर किया है। इनमें एक यूजर IAS अधिकारी अवनीश शरण भी हैं। उन्होंने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा- मुझे पापा की टेंशन होती है, क्या करूं। उनके इस ट्वीट को 1200 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि वीडियो को 4.5 हजार से ज्यादा व्यूज।

यह भी पढ़ें: अब और आगे नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया ऐलान

कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ‘वीडियो देखने के बाद शायद बेटियों के जन्म पर ढोल नगाड़े बजाने की परम्परा शुरू हो जाए। सौभाग्यशाली हैं वो जिनके घर लक्ष्मी अवतरित होती हैं।’

 
Flowers