Emergency may be imposed in the country

देश में लग सकती है इमरजेंसी! वायुसेना चीफ ने दी दो तरफा हमले की चेतावनी

Emergency may be imposed in the country : देश में लग सकती है इमरजेंसी! वायुसेना चीफ ने दी दो तरफा हमले की चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: June 27, 2022 7:06 am IST

Air Chief Marshal VR Choudhary : नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भारत पर दो तरफा आक्रमण होने की चेतावनी जारी की है। दरअसल, भारत के दोनों दुश्मन देश पाकिस्तान और चीन की तरफ से हमले की आशंका जताई है। भारत के एक तरफ से पाकिस्तान और दूसरी तरफ से चीन, भारत की भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी है कि दोनों दुश्मन देश भारत के लिए खतरा बने हुए हैं। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने चीन और पाकिस्तान की तरफ से एक-साथ हमले की आशंका जताते हुए कहा है कि भारत को पश्चिमी और उत्तरी बॉर्डर पर फैली अशांति और अस्थिरता को ‘टू फ्रंट कंटिन्जेंसी’ यानी दो-तरफा हमले की स्थिति के तौर पर देखना चाहिए और इसी के मुताबिक अपनी तैयारियां पूरी रखनी चाहिए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : फिर शुरू होगी सिटी बस सेवा, नए सिरे से होगा बसों के संचालन का टेंडर

हर तरफ से किया जा सकता है हमला

एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि ‘भारत पर हर तरफ से हमला किया जा सकता है। मिलिट्री स्टैंड-ऑफ से लेकर खुफिया जानकारी के गलत इस्तेमाल और पावर सोर्सेज के हैक किए जाने तक कुछ भी हो सकता है। ऐसे में भारत के सुरक्षा सिस्टम और क्षमताओं को इन चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा।’

बता दें इससे पहले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और पूर्व सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे ने भी उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर चीन और पाक की तरफ से एक-साथ हमले की चिंता जाहिर की थी, लेकिन यह पहली बार है जब किसी मौजूदा सेनाप्रमुख ने दो-तरफा युद्ध की आशंका जताते हुए डिटेल प्लान बनाने की बात कही है।

Read More : मेडिकल कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट, दो दिन के भीतर 18 छात्र मिले संक्रमित, आज से शुरू होगी परीक्षाएं

सभी खतरों का सटीक आकलन जरुरी

इंटरव्यू के दौरान जब चीफ ऑफ़ डिफेंस से यूक्रेन में रूस की तरफ से हमले को लेकर सवाल किया गया कि दोनों देशों के बीच चल रही तनाव की स्थिति को देखकर चीन LAC के पास अपनी गतिविधियों में तेजी लाने के लिए प्रेरित हो सकता है? इस सवाल के जवाब में वीआर चौधरी ने कहा कि ‘सभी वैश्विक और जियोपॉलिटिकल इवेंट्स का भारत और चीन के संबंधों पर क्या असर पड़ सकता है, इसका सभी स्तरों पर सभी डोमेन में लगातार आकलन किया जा रहा है।इसके आगे उन्होंने कहा कि एक देश के रूप में हमें अपने निकटतम और भविष्य के सभी खतरों का सटीक आकलन करने की जरूरत है, ताकि उनसे लड़ने के लिए जरूरी क्षमताओं को तैयार किया जा सके।

Read More : निरहुआ चलल संसद! दिनेश लाल यादव ने सपा के गढ़ में लहराया भाजपा का परचम, अजमगढ़ सीट से दर्ज की जीत

 
Flowers