इस राज्य के सीएम के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बैठक में भाग लेने जा रहे थे राजधानी

Emergency landing of CM plane : आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ले जा रहे एक विशेष विमान की गन्नवरम हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई

  •  
  • Publish Date - January 30, 2023 / 09:40 PM IST,
    Updated On - January 30, 2023 / 09:40 PM IST

नई दिल्ली : Emergency landing of CM plane : आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ले जा रहे एक विशेष विमान की गन्नवरम हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है। सीएम जगन मोहन रेड्डी आज दिल्ली जाने वाले थे। उन्होंने विशेष विमान में उड़ान भरी, लेकिन कुछ देर बाद ही विमान की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें : पठान को मिली भारी सफलता के बीच ये क्या बोल गए शाहरुख खान… 

दिल्ली जा रहे थे सीएम

Emergency landing of CM plane :  एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आंध्र प्रदेश सरकार का एक विमान उड़ान भरने के करीब 24 मिनट बाद गन्नावरम हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के साथ लौट आया, क्योंकि इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। मुख्यमंत्री वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारी बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जा रहे थे।

यह भी पढ़ें : ट्रक और यात्री बस में जबरदस्त टक्कर, सड़क पर बिछ गई लाशें, हादसे में 22 लोगों की मौत 

सीएम के विशेष विमान में आई तकनीकी खराबी

Emergency landing of CM plane :  आपको बता दें कि सीएम रेड्डी और उनके अधिकारियों की टीम के विमान ने शाम 5:03 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। थोड़ी देर बाद यानी करीब 5:27 बजे पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी देखी और उड़ान को वापस डायवर्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : इन राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत, धन की होगी बंपर बारिश, पद-प्रतिष्ठा में होगी बढ़ोतरी 

अपने आवास पहुंचे सीएम

Emergency landing of CM plane :  जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अपने ताडेपल्ली स्थित आवास पर पहुंच गए हैं। अब मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के लिए वैकल्पिक इंतजाम किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें