Elon Musk Tweet on AI Fashion Show: Twitter के बॉस Elon Musk ने आज सोमवार 22 जुलाई के दिन एक ट्वीट कर लोगों को हैरान कर दिया है। इस ट्वीट में आप सेलिब्रिटी या कहे कि देश के दिग्गज नेताओं को देख सकते हैं। एलन मस्क ने इस वीडियो में AI फैशन शो को दिखाया है। बता दें कि इस वीडियो में बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन, हिलेरी क्लिंटन, पोप फ्रांसिस और पीएम मोदी को भी AI fashion show में दिखाया गया है। वहीं Elon Musk, AI के फीचर्स का उपयोग करते हुए AI fashion show के जरिए बहुत कुछ कह दिया। जिसे देख कुछ यूजर्स भड़क रहे तो कुछ मजे लेते नजर आए।
High time for an AI fashion show pic.twitter.com/ra6cHQ4AAu
— Elon Musk (@elonmusk) July 22, 2024
Follow us on your favorite platform: