Elon Mask will visit India soon: मुंबई: टेस्ला के मालिक और CEO एलन मस्क इस महीने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं। साथ ही भारत में टेस्ला की नई फैक्ट्री लगाने के बारे में भी ऐलान कर सकते हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 22 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह में एलन मस्क भारत आने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो ये एलन मस्क की पहली भारत यात्रा होगी।
एलन मस्क की टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) बनाने वाली दुनिया की टॉप कंपनियों में से एक है और टेस्ला का इंतजार भारतीय बेसब्री से कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि एलन मस्क इस भारत यात्रा में 2 बिलियन डॉलर के विशेष इन्वेस्टमेंट प्लान का ऐलान कर सकते हैं।
Elon Mask will visit India soon : कुछ समय पहले ये भी बात सामने आई थी कि एलन मस्क भारत में अपने पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, जिससे कि EV प्लांट लगाने और भारतीयों के हिसाब से कार बनाने में मदद मिल सके। कहा ये भी जा रहा है कि टेस्ला मुकेश अंबनी की कंपनी रिलायंस (Reliance) के साथ हाथ मिला सकती है।
गौरतलब हैं कि बीते साल जून में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम, एलन मस्क से मिले थे। न्यूयॉर्क में मीटिंग के दौरान मस्क ने पीएम मोदी के सामने भारत के हाई इंपोर्ट टैक्स की चिंता जताई थी और महीनों तक इसे कम करने के बारे में पैरवी करते रहे थे।