मलप्पुरम में कुएं में गिरा हाथी, स्थानीय लोगों ने हाथी को उसी क्षेत्र में छोड़ने का किया विरोध

मलप्पुरम में कुएं में गिरा हाथी, स्थानीय लोगों ने हाथी को उसी क्षेत्र में छोड़ने का किया विरोध

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 11:34 AM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 11:34 AM IST

मलप्पुरम (केरल), 23 जनवरी (भाषा) मलप्पुरम जिले के उरंगत्तिरी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक हाथी एक निजी कुएं में गिर गया। हाथी को बचाने में वन विभाग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोग हाथी को पास के जंगल में छोड़ने के बजाय सघन जंगल में भोजने की मांग कर रहे हैं।

कुएं के मालिक और अन्य स्थानीय निवासियों ने नीलांबुर के वन अधिकारी को स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक उन्हें यह आश्वासन नहीं दिया जाता कि हाथी को बेहोश कर गहरे जंगल में भेजा जाएगा तब तक वे बचाव कार्य नहीं होने देंगे।

स्थानीय निवासियों ने यह भी शिकायत की कि इस क्षेत्र में अक्सर हाथियों के आने से उनकी फसलें नष्ट हो रही हैं। इसके लिए स्थानीय निवासियों ने मुआवजे की मांग की है।

वन अधिकारी ने बताया कि हाथी को बेहोश कर स्थानांतरित करना आसान प्रक्रिया नहीं है।

पत्रकारों से बात करते हुए वन अधिकारी ने कहा कि कुएं का एक हिस्सा तोड़कर हाथी को बाहर निकालना और फिर उसे पास के जंगल में ले जाना अधिक व्यावहारिक और आसान होगा।

स्थानीय लोगों का कहना हैं कि यदि हाथी को पास के जंगल में छोड़ा गया, तो वह वन अधिकारियों के जाने के बाद फिर से लौट आएगा। उन्होंने हाथी को किसी अन्य सघन जंगल में स्थानांतरित करने की मांग की।

वन अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा