बेगूसराय। Electricity Bill Latest News : प्रशासन बिजली बिल को लेकर समय समय पर नए निर्देश जारी करता रहता है। लोगों के द्वारा समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं होने पर विद्युत विभाग को कड़े कदम उठाना पड़ता है। बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले अब सावधान हो जाए क्योंकि ये खबर उनके लिए ही है। दरअसल, बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आई है। विद्युत प्रमंडल के अधिकारी ने यह फैसला लिया है कि जिन उपभोक्ताओं के यहां बिजली बिल बकाया है, उनका विद्युत विच्छेद कर दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर बिल जमा नहीं किया जाता है, तो जुर्माना के साथ प्राथमिकी अंकित की जाएगी।
Electricity Bill Latest News : अधिकारी ने बताया कि घटते राजस्व और बिजली की खपत को देखते हुए विद्युत बोर्ड ने निर्देश दिया है कि उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल की जल्द वसूली की जाए एवं जो उपभोक्ता बकाया बिजली बिल समय से नहीं जमा कर रहे हैं, उनकी बिजली काट दी जाए।
इससे संबंधित निर्देश विभाग के कनीय अभियंता, लाइन मैन, मिस्त्री, रीडर आदि को दिया गया है। यह भी निर्देश दिया गया कि जिन ग्राहकों ने एक किलोवाट का कनेक्शन लिया है और लोड एक किलोवाट से अधिक है, तो लोड बढ़ाकर बिजली बिल जमा कराया जाए। सहायक अभियंता ने यह भी कहा कि बहुत जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया जाएगा।
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गुलजारबाग अन्तर्गत सुलतानगंज और शनिचरा फीडर रख-रखाव कार्य के लिए मंगलवार की सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा। यह जानकारी सोमवार को कार्यपालक अभियंता मो. सज्जाद अंसारी ने दी। इस दौरान मौव्वार लेन, मोगनी बाग, मिश्रा टोला, गंगा विहार कालोनी, दरगाह रोड, मंडई, अंबेडकर कालोनी, कटरा स्कूल, टेकारी रोड तथा आसपास के क्षेत्रों की बिजली बाधित होगी।