सिर पीट लिए बिजली विभाग के कर्मचारी, जब तीन दिन के भीतर सामने आए बिजली चोरी के इतने मामले, वसूला करोड़ों का जुर्माना

राज्य में तीन दिन पहले शुरू किए गए अभियान के तहत बिजली चोरी के लगभग 3 हजार मामलों का पता चला है। Electricity department employees

  •  
  • Publish Date - July 18, 2022 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

Electricity department : हरियाणा। ​हरियाणा में बिजली चोरी का मामला सामने आया है।  राज्य में तीन दिन पहले शुरू किए गए अभियान के तहत बिजली चोरी के लगभग 3 हजार मामलों का पता चला है।

वहीं बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर 9.82 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली मंत्री रंजीत सिंह के निर्देश के बाद हरियाणा में 15 जुलाई से बिजली चोरी पकड़ो अभियान की शुरूआत की गई थी।

Read more: पत्नी के सामने पति ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, फिर पिला दी ये चीज

Electricity department : वहीं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 243 टीमों ने अपने अधिकार क्षेत्र में 5,860 घरेलू और गैर-घरेलू कनेक्शनों की जांच की। इसमें 1,286 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं।

DHBVN की जांच में 4.94 करोड़ की बिजली चोरी आंकी गई है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा सरकार राज्य के सभी उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि राज्य में बिजली चोरी के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें