Electricity Subsidy: बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 50% सब्सिडी, लेकिन छूट का दुरुपयोग किया तो होगी दोगुनी वसूली, जानें कैसे

Electricity Subsidy: बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 50% सब्सिडी, लेकिन छूट का दुरुपयोग किया तो होगी दोगुनी वसूली, जानें कैसे

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 09:00 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 10:44 PM IST

उत्तराखंड। Electricity Subsidy: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 16 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर घोषणा की थी कि, बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाएगी। वहीं सब्सिडी का दुरुपयोग करने वाले और गलत ढंग से सब्सिडी लेने वाले उपभोक्ताओं से अब दोगुनी राशि वसूल की जाएगी। दरअसल, बिजली बिल में सब्सिडी के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विचलन से मंजूरी दी थी। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसे औपचारिक तौर पर मंजूरी दे दी गई।

Read More: Basic Salary Limit Increase in India: नए साल में बढ़ जाएगी बेसिक सैलरी!.. अब 15 के बजाये 21 हजार होगा कर्मचारियों का मासिक वेतन!, जानें क्या है EPFO की योजना

वहीं इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्रों में एक किलोवाट और महीने में 100 यूनिट बिजली खर्च करने वालों को विद्युत दरों में 50 प्रतिशत और हिम आच्छादित क्षेत्रों में घरेलू श्रेणी के 200 यूनिट प्रतिमाह के बिलों पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। राज्य में अब तक करीब 30 करोड़ की सब्सिडी दी जा चुकी है।

Read More: Katrina Kaif Saree Look: ट्रेडिशनल लुक में इस एक्ट्रेस ने लूटी महफिल, अदाएं देख क्रेजी हुए फैंस

Electricity Subsidy: इस दौरान कहा गया कि, सब्सिडी का लाभ लेने के लिए एक परिवार के एक ही घर में एक-एक किलोवाट के तीन बिजली कनेक्शन ले लिए गए। इस तरह से सब्सिडी की योजना का दुरुपयोग करने वालों से अब भुगतान की गई सब्सिडी की दोगुनी राशि बतौर जुर्माना वसूल की जाएगी। साथ में ऊर्जा निगम संबंधित विभागीय कार्मिक के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

 

बिजली सब्सिडी से जुड़ी जरूरी बातें

 

1.बिजली सब्सिडी क्या है?

बिजली सब्सिडी एक सरकारी सहायता योजना है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में कुछ रियायत या छूट दी जाती है, ताकि उनका खर्च कम हो सके।

2.क्या सभी घरों को बिजली सब्सिडी मिलती है?

नहीं, बिजली सब्सिडी का लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलता है जो सरकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र होते हैं, जैसे कि निर्धन वर्ग या विशेष आय-स्तरीय उपभोक्ता।

3.बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?

बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए, आपको संबंधित राज्य सरकार या बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होता है।

4.क्या बिजली सब्सिडी का फायदा केवल ग्रामीण क्षेत्रों को मिलता है?

नहीं, बिजली सब्सिडी का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को मिल सकता है, यदि वे पात्र होते हैं।

5.बिजली सब्सिडी के अंतर्गत किस प्रकार की छूट मिलती है?

बिजली सब्सिडी के तहत उपभोक्ताओं को उनके मासिक बिल पर एक निश्चित प्रतिशत की छूट मिल सकती है, जो उनकी आय, खपत, और राज्य की योजनाओं पर निर्भर करती है।

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp