दिल्ली से जयपुर के बीच शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐलान 

Electric Bus Service between Delhi-Jaipur : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक

  •  
  • Publish Date - February 12, 2024 / 11:09 PM IST,
    Updated On - February 12, 2024 / 11:12 PM IST

जयपुर : Electric Bus Service between Delhi-Jaipur: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक केबल डालकर इलेक्ट्रिक बस शुरू की जाएगी और दिल्ली से जयपुर की दूरी दो घंटे में पूरी की जाएगी और इसका किराया डीजल बस की तुलना में 30 प्रतिशत कम होगा। उदयपुर में मेवाड़ के विकास को गति देने के लिए 2,500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की 17 सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, ”बांदीकुई से जयपुर तक 1,370 करोड़ रुपए में हम 67 किलोमीटर लंबा चार लेन का एक्सप्रेसवे बना रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ पत्नी ने दर्ज करवाया मामला, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने समेत लगाए ये आरोप 

नवंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा काम

Electric Bus Service between Delhi-Jaipur:  उन्होंने कहा, “यह काम नवंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा और उसके बाद दिल्ली से जयपुर का सफर दो घंटे में पूरा हो जाएगा, यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।’’ उन्होंने कहा, “दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग एशिया में पहला और दुनिया में दूसरा है जिस पर हमने पशु ओवरपास बनाया है ताकि जानवरों को सड़क पार न करनी पड़े।” गडकरी ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हम राजस्थान की सड़कों को दुनिया की सड़कों के समान कर रहे हैं।” मंत्री ने आश्वासन दिया कि 2024 के अंत से पहले राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्गों के समान हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें : SarkarOnIBC24 : मध्यप्रदेश में जारी है सियासी दल-बदल, कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक

60,000 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा एक्सप्रेस राजमार्ग का निर्माण

Electric Bus Service between Delhi-Jaipur:  उन्होंने कहा कि राजस्थान में केंद्र सरकार 60,000 करोड़ रुपए की लागत से एक्सप्रेस राजमार्ग बना रही है तथा 1,382 किलोमीटर लंबा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग एक लाख करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है, जिसमें से 22,000 करोड़ रुपये का काम राज्य में हो चुका है। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उदयपुर बहुत महत्वपूर्ण और इसे राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है। शर्मा ने कहा, “अब हमारी सरकार के 60 दिन पूरे होने वाले है। जल्द से जल्द हम संकल्प पत्र पूरा करने जा रहे हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp