Electoral Bond Donation Full List: जारी हुआ ‘चंदे का चिट्ठा’.. क्षेत्रीय पार्टियों में TMC को सबसे ज्यादा तो BJP को मिला इतना डोनेशन, देखें पूरी लिस्ट..

  •  
  • Publish Date - March 15, 2024 / 07:47 AM IST,
    Updated On - March 15, 2024 / 07:47 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद एसबीआई ने दो अलग अलग दस्तावेज के तौर पर इलेक्टोरल बॉन्ड्स की जानकारी कोर्ट को सौंप दी थी। (Electoral Bond Donation Full List) इस पूरे ममले को लेकर भाजपा-कांग्रेस समेत सियासी दलों के भीतर जमकर सियासत मची हुई हैं। कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार समेत पूरे भाजपा पर हमलावर हैं। हालाँकि चुनावी चन्दा लेने वालो में कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं। क्षेत्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा बॉन्ड को कैश कराने में पश्चिम बंगाल की पार्टी टीएमसी आगे हैं। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस को भी पछाड़ दिया हैं।

CM Kanyadaan Scheme: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 51 हजार के लालच में चार जोड़ों ने दूसरी बार की शादी, खुलासे के बाद मचा हड़कंप 

Political Parties Donation Full PDF

किन पार्टियों को किसने दिया चन्दा

चुनाव आयोग की ओर से जारी चुनावी बॉन्ड इनकैश करवाने वालों की लिस्ट में बीजेपी पहले और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस दूसरे नंबर पर है।

इस मामले में तीसरे नंबर पर अध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति है जिसने 14 अरब रुपये से अधिक के इलेक्टोरल बॉन्ड को इनकैश किया है। इसके बाद भारत राष्ट्र समिति ने 12 अरब रुपये और बीजू जनता दल ने 7 अरब रुपये से अधिक के इलेक्टोरल बॉन्ड को इनकैश किया है।

Petrol-Diesel Price in CG: बीजापुर-दंतेवाड़ा में महंगा तो रायपुर में सबसे सस्ता पेट्रोल.. जानें दाम घटने के बाद सभी जिलों में क्या है नई कीमतें..

इस मामले में पाँचवें और छठे नंबर पर दक्षिण भारत की पार्टियां डीएमके और वाईएसआर कांग्रेस (युवासेना) रहीं। (Electoral Bond Donation Full List) सूची में इन पार्टियों के बाद तेलुगु देशम पार्टी, शिवसेना (पॉलिटिकल पार्टी), राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी, जनता दल (सेक्युलर), सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, जनसेना पार्टी, अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइडेट), झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिरोमणि अकाली दल, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम, शिवसेना, महाराष्ट्रवादी गोमन्तक पार्टी, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ़्रेंस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी हैं।

वहीं सबसे अधिक कीमत के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों में फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज़ के बाद मेघा इंजीनियरिंग एंड इनफ़्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड दूसरे नंबर पर है। फ़्यूचर गेमिंग ने कुल 1368 बॉन्ड खरीदे जिनकी कीमत 1368 करोड़ रुपये थी। वहीं मेघा इंजीनियरिंग ने 966 करोड़ रुपये के कुल 966 बॉन्ड खरीदे।

इनके बाद जिन कंपनियों ने सबसे अधिक बॉन्ड खरीदे उनमें क्विकसप्लायर्स चेन प्राइवेट लिमिटेड, हल्दिया एनर्जी लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड, एसेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, केवेंटर फूडपार्क इन्फ़्रा लिमिटेड, मदनलाल लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, उत्कल अलुमिना इंटरनेशनल लिमिटेड, डीएलएफ़ कमर्शियल डेवलेपर्स लिमिटेड, जिंदल स्टील, आईएफ़बी एग्रो लिमिटेड, डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज़ आदि शामिल हैं।

Electorl Bond Donantion Full List by ishare digital on Scribd

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp