नई दिल्ली: कोरोना संकट के चलते दुनियाभर में कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के नियमों में बदलाव किया है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 65 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग, कोरोना के मरीज और बीमारी के संदिग्ध वोटर पोस्टल बैलट के जरिए वोटिंग कर सकेंगे। इस सबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है। महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी।
Ministry of Law & Justice issues notification for Conduct of Elections (Amendment) Rules 2020 – for extending postal ballot facility for electors above the age of 65 years & #COVID19 patients under home/institutional quarantine: Election Commission of India (ECI) pic.twitter.com/XPKeORe8gO
— ANI (@ANI) July 2, 2020