नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव अधिकारियों ने संकल्प पत्र पहल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों के माध्यम से माता-पिता को मतदान के लिए प्रेरित करना है।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) द्वारा शुरू की गई पहल को लागू करने का निर्देश दिया गया है।
सत्रह जनवरी को लिखे पत्र में कहा गया, ‘‘दिल्ली के सीईओ कार्यालय ने शिक्षा विभाग को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए संकल्प पत्र नामक एक अनूठी पहल के बारे में सूचित किया है।’’
पत्र में कहा गया कि यह पहल अभिभावकों को मतदान के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए नैतिक रूप से प्रेरित करेगी। इसमें कहा गया है कि स्कूलों को हस्ताक्षरित संकल्प पत्र फॉर्म का समय पर वितरण और संग्रहण सुनिश्चित करने के लिए एक प्रणाली शुरू करनी चाहिए।
इसमें कहा गया कि सीईओ कार्यालय ने स्कूली छात्रों के बीच अविलंब मुद्रण और वितरण के लिए संकल्प पत्र की ‘सॉफ्ट कॉपी’ उपलब्ध करा दी है।
भाषा आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल