निर्वाचन अधिकारियों ने केसीआर के वाहन की तलाशी ली : बीआरएस

निर्वाचन अधिकारियों ने केसीआर के वाहन की तलाशी ली : बीआरएस

  •  
  • Publish Date - March 31, 2024 / 05:08 PM IST,
    Updated On - March 31, 2024 / 05:08 PM IST

हैदराबाद, 31 मार्च (भाषा) निर्वाचन अधिकारियों ने चुनावी ड्यूटी के तहत रविवार को उस बस की तलाशी ली जिसमें तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव यात्रा कर रहे थे।

राव बस में राज्य के सूर्यापेट जिले की ओर जा रहे थे।

तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को मतदान होगा, जिसके लिए वर्तमान में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू है।

बीआरएस के सूत्रों के मुताबिक के.चंद्रशेखर राव अपने दौरे के तहत कृषि क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए सूर्यापेट जा रहे थे। ये कृषि क्षेत्र कथित तौर पर सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।

बीआरएस सूत्रों ने कहा कि जिले के एडुलापर्रे टांडा चेक पोस्ट पर वाहन की जांच की गई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि केसीआर किसानों के सामने पैदा हुए सूखे जैसे हालात के मद्देनजर उनमें विश्वास पैदा करने के लिए उनसे बातचीत कर रहे थे।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश