Election Commission Meeting: निर्वाचन आयोग की तीन​ दिन बाद अहम बैठक, खत्म हो जाएगा लोगों का इंतजार, लिए जाएंगे महत्वपूर्ण फैसले: सूत्र

Election Commission Meeting: निर्वाचन आयोग की तीन​ दिन बाद अहम बैठक, खत्म हो जाएगा लोगों को इंतजार, लिए जाएंगे महत्वपूर्ण फैसले

  •  
  • Publish Date - March 11, 2024 / 09:22 AM IST,
    Updated On - March 11, 2024 / 09:38 AM IST

नयी दिल्ली:  Election Commission Meeting नये निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक 15 मार्च को होगी। उच्च पदस्थ सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की पिछले महीने सेवानिवृत्ति और अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे से चुनाव आयुक्तों के दो पद रिक्त हो गए हैं।

Read More: Youth Congress Demonstration : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आज करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव, इंडोर स्टेडियम में होगी बड़ी सभा

Election Commission Meeting प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति में एक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे। समिति की बैठक 15 मार्च को होगी और निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्ति के लिए नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी।

Read More: BJP Leader Latest Speech: “बहुमत दो संविधान बदल देंगे”.. इस BJP नेता के बयान से बढ़ा सियासी बवाल तो पार्टी झाड़ रही हैं पल्ला..

निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की संभावित घोषणा से कुछ दिन पहले ही गोयल ने शनिवार को निर्वाचन आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और कानून मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करके इसकी घोषणा की। इससे मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार निर्वाचन आयोग में एकमात्र सदस्य रह गये हैं।

Read More: आज से ठीक तीन दिन बाद ग्रहों के राजा करेंगे गोचर, खुलेंगे इन राशि वालों के तरक्की के रास्ते, बरसेगी 33 कोटि देवी देवताओं की कृपा

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp