निर्वाचन आयोग ने दिलीप घोष, सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया

निर्वाचन आयोग ने दिलीप घोष, सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया

निर्वाचन आयोग ने दिलीप घोष, सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया
Modified Date: March 27, 2024 / 04:42 pm IST
Published Date: March 27, 2024 4:42 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अदाकारा कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

रनौत को भाजपा ने आम चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

निर्वाचन आयोग ने घोष और श्रीनेत की टिप्पणियों को ‘‘अशोभनीय और गलत’’ बताया।

 ⁠

आयोग ने कहा कि प्रथम दृष्टया, दोनों टिप्पणियां आदर्श आचार संहिता और चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों को गरिमा बनाए रखने की सलाह का उल्लंघन हैं। घोष और श्रीनेत को 29 मार्च शाम तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में