Notice on paunati: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने इस मामले में नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर मांगा जवाब

Notice on paunati चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीएम मोदी पर उनके 'पनौती' और 'जेबकतरे' तंज पर नोटिस जारी किया

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 04:44 PM IST

Notice on paunati: दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आज गुरुवार (23 नवंबर) को चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इलेक्शन कमीश्न ने राहुल गांधी को पीएम मोदी पर उनके ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ तंज पर 25 नवंबर तक जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने इन बयानों पर राहुल को नोटिस जारी किया है।

– Notice on paunati: जेबकतरे होते हैं, जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं, तो सबसे पहले क्या करते क्या करते है। ध्यान हटाने का काम करते है। एक आता है आपके सामने आता है और आपसे कोई ना कोई बातचीत करता है आपका ध्यान इधर उधर ले जाता है पीछे से दूसरा आता है जेब काट लेता है। चला जाता है मगर जेबकतरा सबसे पहले ध्यान हटाता है। भाइयों और बहनों नरेंद्र मोदीजी का काम आपके ध्यान को इधर उधर करने का है और का काम आपके जेब काटने का है दोनों आते हैं एक टीवी पर आता है आपसे कहेगा हिंदू मुस्लिम

– Notice on paunati: कभी क्रिकेट मैच में चला जायेगा वो अलग बात है कि हरवा दिया पनौती पीएम मतलब पनोती मोदी।

– Notice on paunati: कभी आपको इधर ले जाएगा कभी उधर ले जाएगा कई आगे पीछे और पूरा का पूरा फायदा चार पांच उद्योगपतियों को देगा। उदाहरण देता हूँ, आप पिछले 9 साल में नरेंद्र मोदी जी ने 14,00,000 करोड़ रूपया हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों का कर्जा माफ़ किया मैं आपसे पूछना चाहता हूँ इन 14,00,000 लोगों में 14,00,000 करोड़ रुपये में जो इन्होंने 1015 लोगों को दिया

क्या बोले राहुल गांधी?

Notice on paunati: बता दें जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, “पीएम मोदी क्रिकेट मैच में चले जाएंगे, वह अलग बात ही की मैच हरवा दें, पनौती! पीएम मतलब पनौती मोदी।” उन्होंने कहा कि हमारे लड़के वर्ल्डकप जीत जाते. मगर पनौती ने उन्हें मैच हरवा दिया।

क्या है मामला?

Notice on paunati: बता दें कि पीएम मोदी रविवार (19 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विश्व कप 2023 के फाइनल को देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे। विश्व कप मैच अजेय रही में भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया दिया। जहां एक ओर मैच में भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के गेंदबाज भी कोई कमाल नहीं कर सके। इसी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना पनौती से कर डाली।

ये भी पढ़ें- Become Doctor Without Biology: 12वीं में बायोलॉजी सब्जेक्ट लिए बिना कैसे बन सकते है डॉक्टर? बस करना होगा ये छोटा सा काम

ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: बिरयानी के लिए नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम, वारदात को अंजाम देने के बाद नाचता दिखा किशोर

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें