नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार सुबह यहां मध्य दिल्ली के पालिका केंद्र में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
नयी दिल्ली से भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज, आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और पार्टी के नेता जास्मीन शाह ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक करीब आधे घंटे तक चली और इसमें कई विषयों पर चर्चा हुई।
सूत्रों ने पहले बताया था कि निर्वाचन आयोग बुधवार को दिल्ली में अपने चुनाव तंत्र की तैयारियों की समीक्षा करेगा, जहां अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल का अगले साल 23 फरवरी को समापन हो आ रहा है। उससे पहले विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाषा राजकुमार माधव
माधव