नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर का मतदान चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि आज मतदान का 7 वां और अंतिम चरण है। हमारी माताओं और बहनों ने इस चुनावों में, न केवल उम्मीदवारों के रूप में, बल्कि प्रतिबद्ध मतदाताओं के रूप में भी बेहतरीन और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।और मुझे लगता है देश में अब उनकी आवाज़ सुनी जानी चाहिए। मैं उन सभी मतदाताओं को सलाम करता हूं।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Today is the 7th and last phase of polling. Our mothers and sisters have played a key role in these elections, not just as candidates, but also as committed voters whose voices must be heard. I salute them all. <a href=”https://twitter.com/hashtag/AbHogaNYAY?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#AbHogaNYAY</a> <a href=”https://t.co/2qspqzkKvY”>pic.twitter.com/2qspqzkKvY</a></p>— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href=”https://twitter.com/RahulGandhi/status/1129969500097372160?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 19, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
ज्ञात हो कि आज लोकसभा चुनाव का 7 वां और अंतिम चरण है। जिसमें 7 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें राजनीति के बड़े -बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। पीएम मोदी की उम्मीदवारी वाली वाराणसी सीट पर भी आज ही मतदान हो रहा है। सातवें चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। अंतिम चरण में 10.01 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस चरण में 918 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मतदान को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए 1.12 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं।चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित होंगे।