हिमाचल प्रदेश: लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में तरह तरह की तस्वीर निकल कर आ रही है। कहीं 105 साल की वृद्धा ने वोट दिया है तो कहीं दुल्हन ने बिदाई से पहले अपने पूरे परिवार के साथ मतदान कर जागरूकता का सन्देश दिया है। इसी दौरान मनाली संसदीय क्षेत्र में मतदान के दौरान बहुत ही अच्छी पहल देखने मिली जहां मतदान केंद्र क्रमांक 8 पर एक दूल्हा अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पंहुचा।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Himachal Pradesh: A bridegroom along with his family casts his vote at polling booth number 8 in Manali parliamentary constituency<a href=”https://t.co/N6viD4NJtT”>pic.twitter.com/N6viD4NJtT</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1130005786216861696?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 19, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
इस दूल्हे को देखकर सब की आंखे उस पर टिक रही थी। नोटों से लदे इस दूल्हे के परिवार वाले भी सभी जश्न के मूड में नज़र आ रहे थे। बता दें कि आज अंतिम चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 59 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें राजनीति के बड़े -बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। पीएम मोदी की उम्मीदवारी वाली वाराणसी सीट पर भी आज ही मतदान हो रहा है। सातवें चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ,हिमाचल प्रदेश में चार,झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। अंतिम चरण में 10.01 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।