नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) पंचायती राज मंत्रालय ने कहा कि देश भर से पंचायती राज संस्थाओं के 575 से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधि और उनके जीवनसाथी रविवार को गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले 10,000 से अधिक विशेष अतिथियों में ग्राम सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और पैरालंपिक एथलीट शामिल थे।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ’76वें गणतंत्र दिवस पर, देश भर से पंचायती राज संस्थाओं के 575 से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधि और उनके जीवनसाथी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए और भव्य परेड देखी।’
बयान में कहा गया है, ‘उनमें से लगभग 40 प्रतिशत महिलाएं थीं, जो लैंगिक रूप से समावेशी शासन की दिशा में की गई उल्लेखनीय प्रगति का उदाहरण है।’
भाषा जोहेब रंजन
रंजन