जयपुर, 30 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार को एक बुजुर्ग महिला की उसके पड़ोसियों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कंचनपुर के थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि बाड़ी इलाके में रामो देवी जाटव का अपने पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था जिसके बाद सात-आठ लोग उसके घर में घुस आए और कथित तौर पर उसे लाठियों से उसे बुरी तरह से पीटा।
सिंह के अनुसार महिला की बाद में मौत हो गई। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार