Eknath Shinde’s Shiv Sena will contest elections in Goa : पणजी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी गोवा में चुनाव लड़ेगी और जल्द ही इसके लिए एक जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी।
Eknath Shinde’s Shiv Sena will contest elections in Goa : शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र में सत्ता में मौजूद पार्टी को गोवा में चुनाव जीतने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है।
Eknath Shinde’s Shiv Sena will contest elections in Goa : पूर्व लोकसभा सदस्य अडसुल ने कहा कि पूर्व में अविभाजित शिवसेना ने गोवा में चुनाव लड़ा था, लेकिन वह बिना दृढ़ विश्वास के लड़ी थी। उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना गोवा में अगला चुनाव दृढ़ विश्वास के साथ लड़ेगी और एक नयी शुरुआत करेगी। गोवा के लोगों को आश्वस्त होना चाहिए कि यह पार्टी उनके लिए काम करने के लिए यहां है। हमें लोगों के मन-मस्तिष्क पर प्रभाव पैदा करने की जरूरत है। ’’