मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष ने रविवार रात शिवसेना विधायक अजय चौधरी को विधायक दल के पद से हटा दिया। इससे सूबे की सियासत में नया मोड़ आ गया है। एकनाथ शिंदे ही विधायक दल के नेता पद पर बने रहेंगे। वहीं सुनील प्रभु की चीफ व्हिप के तौर पर मान्यता रद्द कर दी है और उनके जगह शिंदे खेमे के भरत गोगावले को शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त कर दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
बता दें कि शिवसेना की ओर से अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया गया था। जिसे अब रद्द कर दी है। साथ ही भारत गोगावले को चीफ व्हिप बनाया गया है। यानी अब एकनाथ शिंदे और भरत गोगावले समूह के नेता और विधायिका के प्रतिनिधि होंगे। शिवसेना ने इसे लेकर कहा कि फैसले को अदालत में चुनौती दी जाएगी।
Read More: घर में मिली बुजुर्ग पति-पत्नी की लाश, इलाके में सनसनी का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
शिवसेना के बागी विधायक और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को संबोधित पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र विधान भवन प्रशासन को उनके गुट से 22 जून को एक पत्र मिला था जिसमें पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा शिंदे को शिवसेना विधायक दल के समूह नेता के रूप में हटाने पर आपत्ति जताई गई थी।