दिल्ली से अगवा की गई आठ वर्षीय लड़की को बिहार में ट्रेन से बचाया गया |

दिल्ली से अगवा की गई आठ वर्षीय लड़की को बिहार में ट्रेन से बचाया गया

दिल्ली से अगवा की गई आठ वर्षीय लड़की को बिहार में ट्रेन से बचाया गया

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 09:26 PM IST, Published Date : September 27, 2024/9:26 pm IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) दक्षिणी दिल्ली से कथित तौर पर नशे के आदी एक व्यक्ति द्वारा अगवा की गई आठ वर्षीय लड़की को दिल्ली पुलिस ने बिहार के बक्सर जिले में चलती ट्रेन से बचा लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार रोहित कुमार (21) ने मादक पदार्थों की खरीद के लिए लड़की के पिता से पैसे ऐंठने को उसका अपहरण किया था।

कुमार दो-तीन दिन पहले मजदूरी करने के लिए दिल्ली आया था। उसने लड़की का अपहरण करने के बाद उसके मजदूर पिता को कई बार फिरौती के लिए फोन किया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया, ‘एक व्यक्ति ने 23 सितंबर को पुलिस को जानकारी दी कि वह दिल्ली के जोनापुर में मजदूरी करता है और उसकी आठ साल की बेटी लापता है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का निधन हो चुका है और अब परिवार में बेटी है।’

शिकायत के बाद फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

जांच के दौरान पुलिस का एक दल शिकायतकर्ता के घर गया और आसपास के इलाके को सीसीटीवी फुटैज एकत्र किए। इनमें एक व्यक्ति बच्ची को ले जाता हुआ दिखा।

चौहान ने बताया कि बाद में व्यक्ति की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई जो पिछले दो-तीन दिन से उसी इलाके में रह रहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘रोहित कुमार ने शिकायतकर्ता के मोबाइल पर फोन किया और 20,000 रुपये भेजने की मांग की। उसने कहा कि लड़की उसके कब्जे में है। बाद में उसके मोबाइल फोन पर कई कॉल की गयी जो टीम के लिए एक बड़ी सफलता का कारण बनी। हमने बक्सर के पास मोबाइल नंबर का पता लगाया।’

पुलिस ने पटना की ओर जाने वाली कम से कम तीन ट्रेन पर नजर रखी और उनमें से एक ट्रेन में मोबाइल फोन सक्रिय पाया गया।

डीसीपी ने कहा, ‘हमने तुरंत बक्सर और आरा के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सतर्क कर दिया। उन्होंने चलती ट्रेन में आरोपी को पकड़ लिया और लड़की को बचा लिया गया। दिल्ली पुलिस की एक टीम भी पटना भेजी गई।’

पूछताछ के दौरान कुमार ने बताया कि वह नशे का आदी है और उसके पास नशे के लिए पैसे नहीं थे इसलिए लड़की का अपहरण कर लिया।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers