मणिपुर के थौबल में यूएनएलएफ (पी) के आठ सदस्य गिरफ्तार, हथियार, गोला-बारूद बरामद

मणिपुर के थौबल में यूएनएलएफ (पी) के आठ सदस्य गिरफ्तार, हथियार, गोला-बारूद बरामद

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 09:34 AM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 09:34 AM IST

इंफाल, 29 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर पुलिस ने थौबल जिले में प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ मणिपुर (पांबेई) के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार तथा गोला-बारूद जब्त किए। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि यूएनएलएफ (पी) के सदस्यों को लोगों को धमकाने और थौबल जिले में भूमि सीमांकन प्रक्रिया को रोकने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

बयान के अनुसार, उनके कब्जे से तीन एके 47 राइफल, दो एके 56 राइफल, एक एम-16 राइफल, नौ एमएम की एक पिस्तौल के साथ गोला बारूद एवं सोलह मोबाइल हैंडसेट तथा एक एसयूवी जब्त की गई।

यूएनएलएफ के पांबेई समूह ने 2023 में केंद्र के साथ युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

पुलिस ने सोमवार को इंफाल वेस्ट के टॉप लीराक माचिन क्षेत्र से प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया उग्रवादी इंफाल क्षेत्र में जबरन वसूली की गतिविधियों में संलिप्त था।

भाषा यासिर सुरभि

सुरभि