मणिपुर में दो प्रवासी मजदूरों की हत्या के मामले में आठ उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में दो प्रवासी मजदूरों की हत्या के मामले में आठ उग्रवादी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 10:34 AM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 10:34 AM IST

इंफाल, 17 दिसंबर (भाषा) बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हाल में हुई हत्या के सिलसिले में, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के आठ सदस्यों को मणिपुर के काकचिंग जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों मजदूरों की हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए 14 दिसंबर को मणिपुर में तलाश अभियान शुरू किया गया था और प्रतिबंधित संगठन के एक सक्रिय सदस्य को सबसे पहले सोमवार को काकचिंग लामखाई इलाके से पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया, ‘‘सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने काकचिंग ममांग चिंग लैफाम लोकनंग क्षेत्र स्थित एक ठिकाने पर छापा मारा और वहां से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के सात और उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।’’

पुलिस के बयान में कहा गया कि उग्रवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

केसीपी (पीडब्ल्यूजी) प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी का एक गुट है, जिस पर इंफाल घाटी में जबरन वसूली और अन्य अपराधों में शामिल होने का आरोप है।

मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर के काकचिंग जिले में बिहार के दो भाइयों, सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) की निर्मम हत्या की घटना की निंदा की थी।

उन्होंने कहा था, ‘‘इस तरह का आतंकवादी कृत्य हमारे मूल्यों पर सीधा हमला है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’

सिंह ने प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दिया जाएगा।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा