मराठवाड़ा में एक सप्ताह में वर्षाजनित घटनाओं में आठ लोगों की मौत
मराठवाड़ा में एक सप्ताह में वर्षाजनित घटनाओं में आठ लोगों की मौत
छत्रपति संभाजीनगर, सात जून (भाषा) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में एक सप्ताह में वर्षाजनित घटनाओं में आठ लोगों की मौत हुई है। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राजस्व विभाग के अनुसार, एक से सात जून तक बाढ़ और आसमान से बिजली गिरने के कारण इन लोगों की मृत्यु हुई है।
अधिकारी ने बताया कि छह लोगों की मौत आसमान से बिजली गिरने से, एक व्यक्ति की मौत बाढ़ की चपेट में आने से तथा एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु गौशाला के ढह जाने से हुई।
उन्होंने बताया कि लातूर में तीन लोगों ने तथा जालना, धाराशिव एवं नांदेड़ में एक-एक व्यक्ति ने आसमान से बिजली गिरने की वजह से अपनी जान गंवायी।
उन्होंने बताया कि लातूर में एक महिला बाढ़ के तेज प्रवाह में बह गयी जबकि नांदेड़ में 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत गौशाला के ढ़ह जाने से हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में एक सप्ताह में कम से कम 113 मवेशियों की भी मौत हो गयी।
राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जालना, बीड, परभनी और हिंगोली जिलों के छह राजस्व क्षेत्रों में एक जून से मूसलाधार वर्षा हुई है।
बीड में गेराई तहसील के ढोंडराई क्षेत्र में चार जून को सबसे अधिक 94 मिलीमीटर वर्षा हुई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जून में इस क्षेत्र में औसतन 31.3 मिमी बारिश की अपेक्षा थी लेकिन माह के पहले ही सप्ताह में यहां 30 मिमी बारिश हुई।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल मनीषा
मनीषा

Facebook



