महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध निर्माणी में विस्फोट से आठ लोगों की मौत, पांच घायल

महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध निर्माणी में विस्फोट से आठ लोगों की मौत, पांच घायल

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 10:29 PM IST

(तस्वीरों सहित)

भंडारा, 24 जनवरी (भाषा) पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह आयुध निर्माणी की एक इकाई में हुए विस्फोट में आठ श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग आठ घंटे के बाद बचाव अभियान पूरा होने पर मरने वालों की अंतिम संख्या आठ है।

विस्फोट इतना भीषण था कि जिस इमारत में विस्फोट हुआ वह पूरी तरह से नष्ट हो गई। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि आसपास के तीन गांवों के निवासियों को जमीन हिलती हुई महसूस हुई। उसने कहा कि मृतकों में उसका 20 वर्षीय चचेरा भाई भी शामिल है।

विस्फोट के तुरंत बाद ली गईं तस्वीरों में घटनास्थल के ऊपर धुएं का एक बड़ा गुबार उठता दिखा।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10.30 बजे जवाहर नगर स्थित फैक्टरी के एलटीपी खंड में हुआ।

जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विस्फोट के समय संबंधित इकाई में 13 लोग काम कर रहे थे।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विस्फोट के कारण आग लग गई और इमारत ढह गई तथा बचाव अभियान के लिए तुरंत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को तैनात किया गया।

एनडीआरएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि बचाव अभियान के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।’’

सिंह ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आयुध निर्माणी में विस्फोट के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

मृतक श्रमिकों की पहचान चंद्रशेखर गोस्वामी (59), मनोज मेश्राम (55), अजय नागदेवे (51), अंकित बरई (20), लक्ष्मण केलवाडे (38), अभिषेक चौरसिया (35), धर्म रंगारी (35) और संजय कारेमोर (32) के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि एन पी वंजारी (55), संजय राउत (51), राजेश बडवाइक (33), सुनील कुमार यादव (24) और जयदीप बनर्जी (42) घायल हो गए जिनका इलाज हो रहा है।

भाषा नेत्रपाल रंजन

रंजन