जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आग लगने से आठ मकान क्षतिग्रस्त; कोई हताहत नहीं |

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आग लगने से आठ मकान क्षतिग्रस्त; कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आग लगने से आठ मकान क्षतिग्रस्त; कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 08:14 AM IST
,
Published Date: March 25, 2025 8:14 am IST

श्रीनगर, 25 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला शहर में आग लगने से कम से कम आठ मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात पुराने बारामूला शहर में जलाल साहिब के भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके में एक मकान में आग लग गई और यह तेजी से आसपास के मकानों में फैल गई।

उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया। इस दौरान स्थानीय लोगों, पुलिस और सेना के जवानों ने भी आग बुझाने में मदद की।

अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के अभियान में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

अधिकारियों ने बताया कि आग में करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है।

भाषा सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)