नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) मिस्र के विदेश मंत्री बद्र आब्देलत्ती फरवरी के पहले सप्ताह में भारत यात्रा पर आ सकते हैं।
इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास की समीक्षा कर सकते हैं और व्यापार, निवेश, पोत परिवहन एवं कृषि क्षेत्रों में सहयोग विस्तार के रास्ते तलाश सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि आब्देलत्ती विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ व्यापक बातचीत करेंगे जिसमें वह समग्र द्विपक्षीय संबंधों तथा इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के बाद पश्चिम एशिया में बदलते हालात पर भी चर्चा कर सकते हैं।
जानकार सूत्रों ने बताया कि दोनों विदेश मंत्री 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति आब्देल फतह अल-सीसी की बातचीत में हुए फैसलों के क्रियान्वयन का जायजा ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष व्यापार, निवेश तथा कृषि समेत अनेक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार करेंगे।
मिस्र के राष्ट्रपति ने जनवरी 2023 में भारत की यात्रा की थी और वह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। उसी साल जून महीने में मोदी ने मिस्र की यात्रा की थी जो द्विपक्षीय संबंधों में बढ़ती गहराई को दर्शाता है।
भाषा वैभव माधव
माधव