खत्म नहीं हुआ है चक्रवात रेमल का असर, यहां हो रही है भारी बारिश, इतने दिनों के लिए रेल सेवा हुई स्थगित
खत्म नहीं हुआ है चक्रवात रेमल का असर, यहां हो रही है भारी बारिश, Effect of cyclone Remal is not over yet, heavy rain is happening here
Effect of cyclone Remal is not over yet
अगरतला : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने बराक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के बाद लुमडिंग-बदरपुर डिवीजन में एक जून तक के लिये ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Read More : MP News : कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने चुनाव आयोग से की कलेक्टर की शिकायत, लगाए ये आरोप
त्रिपुरा को जोड़ने वाले लुमडिंग डिवीजन के तहत न्यू हाफलोंग-चंद्रनाथपुर सेक्शन में चक्रवात रेमल के कारण पटरियों को हुए नुकसान की मरम्मत कर दी गई है, लेकिन बराक और अन्य नदियों में जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ा हुआ है, जिससे प्रमुख रेलवे पुलों को खतरा है।
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, न्यू हाफलोंग-चंद्रनाथपुर सेक्शन में ट्रेन सेवाएं एक जून तक स्थगित कर दी गई हैं।’’ उन्होंने कहा कि आईएमडी ने बृहस्पतिवार को अगले पांच दिन तक क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार क्षेत्र में भारी वर्षा होती है, तो स्थिति और खराब हो जाएगी।’’

Facebook



