लैंगिक विषमताओं को दूर करने वाली शिक्षा ही सार्थक : राज्यपाल कलराज मिश्र

लैंगिक विषमताओं को दूर करने वाली शिक्षा ही सार्थक : राज्यपाल कलराज मिश्र

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 05:49 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 05:49 PM IST

जयपुर 28 जून (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को कहा कि महिला सशक्तिकरण का बड़ा आधार बालिका शिक्षा है और सिर्फ वही समाज तेजी से आगे बढ़ता है, जहां महिला शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए काम किया जाए।

मिश्र ने यहां हनुमानगढ़ जिले के नोहर में गौरीशंकर बिहाणी राजकीय कन्या महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।

उन्होंने इस मौके पर उच्च शिक्षा में बालिकाओं के लिए अधिकाधिक अवसर सृजित किए जाने पर भी जोर दिया।

मिश्र ने लैंगिक विषमताओं को दूर करते शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि लैंगिक विषमताओं को दूर करने वाली शिक्षा ही सार्थक शिक्षा है। आधिकारिक बयान के अनुसार, मिश्र ने कहा कि महिला शिक्षा ही हमारे राष्ट्र और समाज का आधार है।

उन्होंने कहा कि नारी शाक्ति से ही पृथ्वी गतिमान है। आधुनिक समय में भी महिलाएं संवेदनशीलता से सामूहिक हितार्थ निर्णय लेने में पुरूषों से आगे बढ़कर समाज का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं।

मिश्र ने कहा कि हमें मिलकर बेटियों को अवसर प्रदान करने चाहिए। हमारी शिक्षा ऐसी हो, जिससे उनके जीवन को उत्तम दिशा मिले।

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा नीति में भी कक्षा छह से ही कौशल शिक्षा मिलेगी, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जागृत होगा और ‘स्टार्टअप’ व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

भाषा कुंज पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र