शिक्षामंत्री ने दी निजी स्कूलों को सख्त चेतावनी, 3 माह की फीस नहीं मांगेगा कोई स्कूल, समय पर दें स्टाफ को सैलरी

शिक्षामंत्री ने दी निजी स्कूलों को सख्त चेतावनी, 3 माह की फीस नहीं मांगेगा कोई स्कूल, समय पर दें स्टाफ को सैलरी

  •  
  • Publish Date - April 17, 2020 / 07:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नईदिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सभी निजी स्कूलों की ये ज़िम्मेदारी होगी कि वो अपने सभी स्टाफ को (टीचिंग और नॉन टीचिंग)समय पर सैलरी उपलब्ध करवाएं। अगर उनकी आय में किसी तरह की कमी है तो वो अपनी पैरंट संस्था से पैसा लेकर उसको पूरा करें। जो स्कूल इन आदेशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने माना स्थित 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का जायजा लिया

उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार ने आज फैसला लिया है किसी भी निजी स्कूल को (वो चाहे सरकारी जमीन पर बना हो या गैर सरकारी जमीन पर) फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं बता दूं कि स्कूल ट्रस्ट चलाते हैं और उनका काम प्रॉफिट कमाना नहीं बल्कि सेवा करना है। अगर स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी अर्जेंट मुकदमों की सुनवाई, हाईकोर्ट ने…

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि कोई भी स्कूल 3 महीने की फीस नहीं मांगेगा, सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस मांग सकते हैं। जो ऑनलाइन एजुकेशन दी जा रही है वो सभी बच्चों को देनी होगी, जो माता-पिता फीस नहीं दे पा रहे हैं उनके बच्चों को भी ऑनलाइन एजुकेशन देनी होगी। कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस और कोई अन्य फीस चार्ज नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें: सीएम का फैसला, जिला पंचायत अध्यक्ष- जनपद पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल…

उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते अभी स्कूल की बसें नहीं चल रही हैं तो अभिभावकों से बसों का शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिर भी अगर कोई स्कूल ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ एजुकेशन एक्ट और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने स्कूलों से कहा है जिन बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद की गई हैं स्कूल उसे तुरंत चालू करें।

ये भी पढ़ें: जिला पंचायत अध्यक्ष- जनपद पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल बढ़ाने की तैया…