शिमला: हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार एसएमसी शिक्षकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। सरकार एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने की तैयारी में है। नियमितिकरण के लिए प्रदेश के शिक्षा विभाग ने विधि विभाग को प्रस्ताव भेजा है। विधि विभाग की राय आने के बाद इस मामले को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी की बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा। बता दें कि फिलहाल शिक्षकों के नियमितिकरण का मामला हाईकोर्ट में लंबित है।
Read More: बसंती ने कुत्तों के सामने किया डांस, अफसोस वीरू नहीं था रोकने के लिए
बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से शिक्षक संघ ने मुलाकात कर नियमितिकरण को लेकर चर्चा की थी। इसके बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को नियमितिकरण को लेकर निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि शिक्षकों को कैसे मुख्य धारा में लाया जा सकता है, इसकी संभावना तलाशे। इसके बाद शिक्षा निदेशालय ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।