CG News: लापरवाह शिक्षकों पर बड़ा एक्शन, एक साथ इतने टीचरों को निकाला गया नौकरी से, मचा हड़कंप

लापरवाह शिक्षकों पर बड़ा एक्शन, एक साथ इतने टीचरों को निकाला गया नौकरी से, Education Department Fire to Five Teacher in Bilaspur

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 08:28 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 08:28 PM IST

बिलासपुर: Education Department Fire to Teacher  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लापरवाह शिक्षकों पर एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया गया है। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने यहां के 5 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। वहीं 11 शिक्षकों की सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई है। इसके अलावा 9 शिक्षकों को लेकर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किया है, जिससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

Read More : Government Scheme: किसानों को मालामाल कर देगी केंद्र सरकार की ये खास स्कीम, ऐसे उठाएं लाभ…

Education Department Fire to Teacher  मिली जानकारी के ये सभी शिक्षक लंबे समय से स्कूल में अनुपस्थित थे। बार-बार नोटिस के बाद भी स्कूल नहीं आ रहे थे। यही वजह है कि इन 25 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। जिन शिक्षकों पर बर्खास्त कार्रवाई की गई है, उनमें मनोरमा तिवारी प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला रिसदा, किरण यादव, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला सफेद खदान, बसंत कुमार लकड़ा, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला ओखर, मेघा यादव, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला परसापानी एवं स्टेनली मार्क एक्का भृत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा शामिल है।

Read More : Ayodhya Ram Temple: राम मंदिर में छत से पानी टपकने के मामले पर श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने बताई हकीकत, जानें उन्होंने क्या कहा 

11 शिक्षकों की सेवा समाप्ति की अनुशंसा

जिन शिक्षकों के खिलाफ सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई है उनमें, अल्का महतो, व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल फरहदा एवं हरीराम पटेल, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भटचौरा शामिल हैं। संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग को भेजे गये नामों में रेणुका राय, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटियारी एवं दिव्यनारायण रात्रे शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जुनवानी शामिल हैं। इसी प्रकार जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों को भेजे गये नामों में शारदा सिंह, व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल मोढ़े, बत्तीलाल मीना, शिक्षक पंचायत, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिल्लीबंद, नलिनी अग्रवाल, शिक्षक पंचायत, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दर्रीघाट, अंकिता सिंह, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला सेंदरी, रितु लोधी, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला फोकटपारा बिल्हा, कृष्ण शरण तिवारी, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला गोदईया, प्रेमलता पाण्डेय, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला सोनसाय नवागांव कोटा एवं राकेश पाण्डेय, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला मनवा शामिल है। जिन नौ शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय जांच की गई है, उनमें डीईओ कार्यालय से संबद्ध यशवंत कुमार साहू सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक स्कूल डण्डासागर कोटा, मदनलाल श्यामले सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कुआंजति, शशिकांत यादव भृत्य माध्यमिक शाला सीस विकासखण्ड कोटा, राकेश मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला बेलसरा एवं अमन गिरी भृत्य पूर्व माध्यमिक शाला लावर शामिल हैं। इसी प्रकार विभागीय जांच के लिए जिनकी अनुशंसा की गई है उनके डीपीआई नियोक्ता से जुड़े शिव कुमार व्याख्याता एलबी हाई स्कूल बछालीखुर्द कोटा, संयुक्त संचालक नियोक्ता से संबद्ध श्याम सुंदर तिवारी शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला सीपत, मस्तुरी, केकती कौशिक शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला महमंद व जनपद बिल्हा की स्थापना के अंतर्गत अंकिता सिंह सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला सेंदरी शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp