कोलकाता : ED summons TMC MLA and his daughter : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुर्शिदाबाद से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक जाकिर हुसैन, टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या और दो अन्य को कथित मवेशी तस्करी मामले में चल रही जांच के सिलसिले में अगले सप्ताह नयी दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में तलब किया है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री और एक व्यवसायी हुसैन को सभी ‘आवश्यक दस्तावेज’ साथ लाने को कहा गया है।
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मवेशी तस्करी मामले में हमने जाकिर हुसैन को तलब किया है।’’ हालांकि जांच एजेंसी ने उनके पेश होने की तारीख का खुलासा नहीं किया, लेकिन हुसैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्हें अभी तक समन नहीं मिला है।
ED summons TMC MLA and his daughter : ईडी अधिकारी ने बताया कि सुकन्या मंडल, उनके ड्राइवर तूफान मिड्डा और बीरभूम जिले के लाबपुर कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी विजय रजक को 20 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। सुकन्या को पहले बुधवार को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुईं। उसने ईडी के कार्यालय को एक मेल भेजकर थोड़ी मोहलत मांगी थी।