TMC विधायक पर लटकी ED की तलवार! MLA की बेटी समेत इन लोगों को किया तलब

TMC विधायक पर लटकी ED की तलवार! MLA की बेटी समेत इन लोगों को किया तलब

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 05:46 AM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 05:46 AM IST

कोलकाता : ED summons TMC MLA and his daughter : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुर्शिदाबाद से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक जाकिर हुसैन, टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या और दो अन्य को कथित मवेशी तस्करी मामले में चल रही जांच के सिलसिले में अगले सप्ताह नयी दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में तलब किया है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री और एक व्यवसायी हुसैन को सभी ‘आवश्यक दस्तावेज’ साथ लाने को कहा गया है।

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज बन रहा बेहद दुर्लभ संयोग, इन पांच राशियों पर 7 महीनों तक बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मवेशी तस्करी मामले में हमने जाकिर हुसैन को तलब किया है।’’ हालांकि जांच एजेंसी ने उनके पेश होने की तारीख का खुलासा नहीं किया, लेकिन हुसैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्हें अभी तक समन नहीं मिला है।

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज बन रहा बेहद दुर्लभ संयोग, इन पांच राशियों पर 7 महीनों तक बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

ED summons TMC MLA and his daughter : ईडी अधिकारी ने बताया कि सुकन्या मंडल, उनके ड्राइवर तूफान मिड्डा और बीरभूम जिले के लाबपुर कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी विजय रजक को 20 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। सुकन्या को पहले बुधवार को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुईं। उसने ईडी के कार्यालय को एक मेल भेजकर थोड़ी मोहलत मांगी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें