एडिटर्स गिल्ड ने प्रधानमंत्री से नई डिजिटल मीडिया नियमों को स्थगित करने की अपील की

एडिटर्स गिल्ड ने प्रधानमंत्री से नई डिजिटल मीडिया नियमों को स्थगित करने की अपील की

एडिटर्स गिल्ड ने प्रधानमंत्री से नई डिजिटल मीडिया नियमों को स्थगित करने की अपील की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: March 23, 2021 6:32 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए डिजिटल मीडिया नियमों का क्रियान्वयन स्थगित करने की अपील की और आचार संहिता को लागू करने की तीन चरणीय व्यवस्था की निंदा करते हुए कहा कि यह ‘‘दमनकारी’’ और ‘‘प्रेस की आजादी के प्रतिकूल’’ है।

सरकार ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून, 2000 के तहत सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती संस्‍थानों के लिए दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 की 25 फरवरी को घोषणा की थी।

ईजीआई ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में नियमों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इससे प्रेस की आजादी छीनने की आशंका है। उसने इन नियमों का क्रियान्वयन स्थगित करने और सभी पक्षकारों के साथ अर्थपूर्ण विचार-विमर्श किए जाने की अपील की।

 ⁠

इस पत्र में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी संबोधित किया गया है।

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज


लेखक के बारे में